धनबाद | आयुष फाउंडेशन ने धनतेरस की पूर्व संध्या पत्रकारों के संग दिवाली मनाया। हाथ से बने रंगीन दीपको, एक बोतल के अंदर ट्विनिंग बल्ब को अलग अंदाज से सजाकर साथ में पत्रकारों के कार्य को कविता का रूप देकर दिवाली सेलिब्रेट किया मौके पर संस्था की सचिव अर्पिता अग्रवाल उपसचिव कुमार प्रशांत ,आर्टिस्ट गणेश शर्मा, बाबू लाल, शायमली पांडेय ,गीता दास ,साधना सिंह , चंदन झा, राहुल ,तनीषा एवं अन्य मौजूद थी।
