धनबाद ।15 दिवसीय गहन अभिनय कार्यशाला के समापन समारोह का उद्घाटन ईशाखंडेलवाल(जिला संपर्क पदाधिकारी), समीरन दत्ता ( बीसीसीएल, एमडी), संजय उपाध्याय (वरिष्ठ रंग निर्देशक), आकाश सिंह, संजय सेन गुप्ता एवं वैभव सिन्हा ने दीप जलाकर किया । इसके बाद प्रतिभागियों ने कुल 16 गतिविधियां प्रस्तुत की जिसमें नृत्य, संगीत एवं नाट्य दृश्य कार्य प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर हमारे साथ बहुचर्चित नृत्य प्रशिक्षक देबोजीत बर्मन ने भी अपनी प्रस्तुति दी । अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया।
द क्ले थिएटर, अनुभूति एक एहसास एवं इमैजिनेशन , बिहार द्वारा 15 दिवसीय गहन नाट्य अभिनय कार्यशाला का आयोजन आमंत्रण टेस्ट ऑफ एशिया के प्रांगण में वैभव सिन्हा के सौजन्य से किया गया था । इस कार्यशाला में लगभग 12 विभिन्न राज्यों से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 7 से 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस नाट्य कार्यशाला में देश के जाने माने रंगकर्मी प्रशिक्षण देने आये थे। जिसमें संजय उपाध्याय, हर्ष सिंह, रवि शर्मा, कुंदन कुमार,बिज्येंद्र टांक,एवं सरसी चंद्रा मुख्य प्रशिक्षक थे।

