इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम विश्वकर्मा ई - व्हीकल का शुभारंभ।


इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम विश्वकर्मा ई - व्हीकल का शुभारंभ।

तेतुलमारी।शक्ति चौक के समीप इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम विश्वकर्मा ई - व्हीकल का शुभारंभ जेएमएम युवा नेता विकास कुमार महतो एवं भावी वॉर्ड पार्षद प्रत्याशी सुमित कुमार महतो के हाथों किया गया।इस अवसर पर शोरूम मालिक छोटेलाल महतो एवं चांद मोदक ने बताया कि यहां इलेक्ट्रिक बाइक,स्कूटी व टोटो उचित मूल्य पर लोगों को मिलेगा।इस दौरान कार्यक्रम में राजेश महतो,दिवाकर महतो, विकास महतो,गोपी महतो, संदीप महतो,शिव मोदक, पवन मंडल,संतोष रवानी एवं अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने