यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जीवन ज्योति को 3 स्टेटिक साईकिल सह ट्विस्टर प्रदान किया

 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जीवन ज्योति को 3 स्टेटिक साईकिल सह ट्विस्टर प्रदान किया

सीएसआर एक्टिविटी के तहत बैंक के अधिकारी पहुंचे  संस्थान

धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक  अजित कुमार लालवानी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के विशेष बच्चों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से आये हुए सभी पदाधिकारियों को स्वनिर्मित पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। वही जीवन ज्योति के सचिव  राजेश परकेरिया  ने सभी को रोटरी क्लब एवं जीवन ज्योति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 32 वर्षों से रोटरी क्लब के ये ड्रीम प्रोजेक्ट धनबाद में दिव्यांग बच्चों को कुशल शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। 

भविष्य में भी बैंक जीवन ज्योति को सहयोग करता रहेगा-  अजीत कुमार

मुख्य अतिथि अजित कुमार लालवानी जी  ने जीवन ज्योति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आप सच मे एक नेक कार्य कर रहे हैं उसी कड़ी में हम भी आपके इस पुनीत कार्य मे सहयोगी बनने हेतु आये है और भविष्य में भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया परिवार का सहयोग जीवन ज्योति को मिलता रहेगा। आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय  के  द्वारा सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत जीवन ज्योति को 3 स्टेटिक साईकल सह ट्विस्टर प्रदान किए गए।  

उपकरण बच्चों के लिए उपयोगी साबित होगा-  विकास शर्मा

विकास शर्मा  ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय  को उनके इस अनमोल उपहार के लिए सहृदय धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि ये उपकरण हमारे विद्यालय में अध्ययनरत विशेष बच्चों के प्रशिक्षण में बहुत हीं उपयोगी साबित होगा। आज के कार्यक्रम में  अजित कुमार लालवानी (क्षेत्रीय प्रबंधक, यूनियन बैंक),  महेश राम ( मुख्य प्रबंधक, ऑपरेशन, यूनियन बैंक),  संजय प्रकाश (प्रबंधक, यूनियन बैंक),  गुलशन कुमार (सह प्रबंधक, यूनियन बैंक), कविता कुमारी ( मार्केटिंग ऑफिसर, यूनियन बैंक),  राजेश परकेरिया (सचिव, जीवन ज्योति),  विकास शर्मा  एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने