शिवा म्यूजिक रीजनल यूट्यूब पर देखिए जबरदस्त टेली फिल्में,बहुत जल्द होगी रिलीज।




शिवा म्यूजिक रीजनल पर रिलीज होंगे कई जबरदस्त टेली फिल्में।

रांची।शिवा म्यूजिक रीजनल यूट्यूब चैनल पर कई जबरदस्त टेली फिल्में रिलीज की जायेंगी।जो मनोरंजक हैं एवं जिनमें सामाजिक संदेश भी हैं।रिलीज होने वाली टेली फिल्मों में 2 डम्बस,जीवन बाय चांस,22 मार्च,सोच और हमारी साइकिल हैं।सभी टेली फिल्मों में एक अलग कॉन्सेप्ट और अलग कहानी हैं।जो दर्शकों को मनोरंजित करेंगी एवं सामाजिक विषयों को दिखाने का प्रयास करेंगी।शिवा म्यूजिक रीजनल पर रिलीज होने जा रहीं टेली फिल्मों को विस्तार से जानें।



 1. जीवन बाय चांस

इस फिल्म की कहानी प्यार मोहब्बत और दोस्ती पर आधारित हैं।जो खास कर युवा वर्ग पर केंद्रित हैं।युवाओं को ध्यान में रख कर इस टेली फिल्म का निर्माण किया गया हैं।यह एक बंगाली फिल्म हैं और जिसमें ड्रामा भरपूर हैं।इसके निर्देशक शुभम दत्ता,लेखक नंदिनी दास,म्यूजिक राजदीप दास गुप्ता, डीओपी सुसोवन चक्रवर्ती,मेक अप पारना अधिकारी,निर्माता शुभम दत्ता एवं सुभाशीष दत्ता हैं।


2.सोच

इस टेली फिल्म की कहानी में एक गरीब परिवार को दर्शाया गया।जिसमें गरीब आज के खर्चीले चिकित्सा व्यवस्था के कारण किस हद तक मजबूर हो जातें हैं?इसी को टेली फिल्म में दिखाया गया हैं।सागर जिसके पास अपने पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं।लेकिन,उसकी बेटी अपने दादा जी के इलाज के लिए पैसे का जुगाड करती हैं।जो काफी नहीं होता हैं।एक दिन कोई व्यक्ति सागर को अंग बेचने की सलाह देता हैं।जिससे उसके पिता की जिंदगी बच जाएं।यही कहानी हैं अब पूरी फिल्म देख कर ही आपको सब कुछ पता चल पाएगा।इसमें सरबिंद कुमार, डीके लेप्चा,फिजा निगर ने अभिनय किया हैं।जबकि,लेखक निर्माता एवं निर्देशक डीके लेप्चा,सिनेमेटोग्राफर सोनम सिंह,एडिटर राजीव रंजन हैं।



3. टू डंब्स

यह एक कॉमेडी टेली फिल्म हैं।जिसकी कहानी दो चोर पर आधारित हैं। टीनू और चीकू दो लोकल चोर एक मैगजीन में विज्ञापन देखते हैं।जो गोल्डन बुद्ध स्टेच्यू का होता हैं।अब दोनों चोर दुकान से उस स्टेच्यू की चोरी कर बेचने का योजना बनाने लगते हैं।इस टेली फिल्म में सुभादीप मल्लिक,सायन चक्रवर्ती,बरूण सिंह देव ने अभिनय किया हैं। जिसकें निर्देशक रॉकी रूप कुमार  पत्रा,एसोसिएट निर्देशक राजकुमार पत्रा,सिनेमेटोग्राफर सप्तर्षि चटर्जी,कार्यकारी निर्माता राजकुमार पत्रा,निर्माता एनएसी पत्रा,पत्रास ग्लैम एंटरटेनमेंट हैं।




4. हमारी साइकिल

इस टेली फिल्म की कहानी एक गरीब किसान और उसके बेटे की हैं।आयुष बहुत खुश होता हैं कि वह परीक्षा पास करेगा तो उसके पिता नई साइकिल दिलायेंगे।लेकिन,उसके पिता गरीब किसान हैं।जो पैसे की कमी के कारण साइकिल नहीं दिला पाते हैं और आयुष बहुत उदास हो जाता हैं।इसमें आकांक्षा श्रीवास्तव,प्रथम पांडे,सरबिन्द कुमार,रागिनी सिन्हा ने अभिनय किया हैं।जबकि,निर्माता निर्देशक लेखक डीके लेप्चा हैं।



5. 22 मार्च

यह टेली फिल्म आज के जमाने को देखते हुए बनी हैं।जो वर्तमान स्तिथि को दिखाती हैं।यह फिल्म आई फोन से शूट की हुई हैं।जिसमें सिर्फ इनडोर लोकेशन का प्रयोग हुआ हैं।इसमें फिरोज शाह मुख्य भूमिका में हैं।जिसके निर्देशक अरनब चटर्जी,सिनेमेटोग्राफर सुदीप्ता मुदी,एडिटर फिरोज,स्क्रीनप्ले अरनब चटर्जी,निर्माता एसडीपी वेंचर्स हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने