High Court Bomb Threat: दिल्ली-बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी, पुलिस के जांच में बड़ा खुलासा

दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी दोनों हाई कोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर भेजी गई थी। धमकी भरे मेल में कोर्ट परिसर में तीन बम रखे होने का दावा किया गया और दोपहर 2:00 बजे तक कोर्ट परिसर खाली करने की चेतावनी दी गई। धमकी मिलने के बाद जजों ने सुनवाई स्थगित कर दी और कोर्ट रूम में मौजूद सभी जज और वकील बाहर आ गए। कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्क्वाड की टीम ने छानबीन शुरू कर दी। हालांकि, तलाशी के दौरान कोर्ट परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बॉम्बे हाई कोर्ट में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां धमकी मिलते ही सभी सुनवाई रोक दी गईं और लोगों को बाहर जाने का आदेश दिया गया। एक व्यक्ति ने बताया, "हमें इतना बताया है कि अभी के अभी आपको बाहर निकलना है बस।" पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी कहां से आई और इसके पीछे कौन लोग हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक ही दिन दो बड़े हाई कोर्ट को इस तरह की धमकी मिलना महज इत्तफाक है या कोई साजिश।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने