जनप्रतिनिधि को चुनना हर वोटर का दायित्व - उपायुक्त

 जनप्रतिनिधि को चुनना हर वोटर का दायित्व - उपायुक्त

धनबाद : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, फर्स्ट टाइम वोटर्स एवं युवा वोटर्स को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को कॉलेज प्राचार्य एवं केंपस एंबेसेडर के साथ बैठक की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान करना हर मतदाता का दायित्व है।अक्सर मतदान नहीं करने वाले सोचते हैं कि उनके एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा। जबकि किसी भी जनप्रतिनिधि को चुनना हर मतदाता का अधिकार है। इसलिए युवा एवं फर्स्ट टाइम वोटर्स को अपने अधिकार एवं जिम्मेदारी के प्रति जागरूक होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी को निभाना है।

उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन वोटर अपने विवेक से निर्णय लेकर वोट करें। हर वोट की गोपनीयता है। आप यहां के नागरिक हैं। यहां के जनप्रतिनिधि को चुनना आपका दायित्व भी है।

उपायुक्त ने कैंपस एंबेसडर से अपने-अपने कॉलेज में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की नियमित बैठक करने, 1 अप्रैल को अहर्ता तिथि मानकर 18 साल पूरे करने वाले युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अनुरोध किया। साथ ही एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप, फॉर्म 6 में नाम भरने के तरीके के बारे में विस्तार से समझाया।

बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, आरएस मोड़ कॉलेज, बाघमारा कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, सिंदरी कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज के प्राचार्य एवं केंपस एम्बेसडर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने