जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वल्नरेबल बूथों के मतदाताओं से की निर्भीक होकर वोट करने की अपील
धनबाद : आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच.पी.जनार्दनन ने संयुक्त रूप से धनबाद जिला अंतर्गत कई वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया।शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उपायुक्त एवं एसएसपी ने पांडरपाला, मटकुरिया एवं केंदुआडीह स्थित चिन्हित वल्नरेबल बूथ नंबर 50, 51, 52, 53, 72, 73, 393 एवं 394 का निरीक्षण किया।इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर (एएमएफ) पेयजल,शौचालय, रैंप और बिजली सहित अन्य व्यवस्था कराने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के जरिये दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान कराने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वल्नरेबल बूथ के मतदाताओं से वार्ता की और कहा कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में न आएं। जिला प्रशासन एवं पुलिस आप सभी के साथ हैं, इसलिए बिना किसी डर, दबाव, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करें।उपायुक्त और एसएसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर वल्नरेबल बूथों का विशेष निरीक्षण किया ताकि मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में मतदान कराया जा सकें। इसको लेकर मतदान केंद्रों पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो इसकी पूरी बारीकी से मुआयना किया।एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है। मतदाता पूरी तरह से भय मुक्त हो कर अपना बहुमूल्य मतदान आवश्यक दे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी लोग आपको पैसे या किसी भी अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर वोट करने को कहता है तो अवश्य सूचना दे ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि वह बल्नरेबल बूथ वाले क्षेत्रों की कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखें। साथ हीं उपद्रवियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया।
मौके पर एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी, एसपी (सिटी) अजीत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस, बीएलओ समेत अन्य मौजूद रहे।
