बीडीओ बलियापुर ने की प्रखंड अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा

 बीडीओ बलियापुर ने की प्रखंड अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा


धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार बलियापुर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा प्रखंड अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया।समीक्षा बैठक में अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी लाभुकों का आवास निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत लंबीत आवासों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंड को मानव दिवस सृजन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिससे सभी रोजगार सेवकों को पंचायत द्वारा लक्ष्य दिया जा रहा है।इसके अतिरिक्त बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा अन्य योजनाओं में कार्य प्रगति में लाने तथा पुरानी योजनाओं के पूर्ण होने के उपरांत बंद करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा बैठक में तीनों कनीय अभियंता अनुपस्थित पाए गए। बैठक में बताया गया कि एक कनीय अभियंता का चुनाव कार्यों में ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे अपराह्न तक तथा दो कनीय अभियंता का अपरहण 2 से रात्रि 10 बजे तक है। दैनिक उपस्थिति पंजी के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि पिछले 20-22 दिनों से कोई भी कनीय अभियंता कार्यालय नहीं आते हैं और ना ही पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं की निरीक्षण करते हैं। बैठक में कर्माटांड़ एवं सुरंगा के पंचायत सचिव गौतम कुमार सिंह की अनुपस्थित पाए गए।तीनों कनीय अभियंता और एक पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित किया गया।समीक्षा बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा विशाल कुमार, पूजा वर्मा, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी मोहम्मद आलम, प्रखंड समन्वयक आवास और 15 में वित्त आयोग सभी पंचायत सचिव और सभी रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने