अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया सकोरा अभियान का शुभारंभ
राजगंज : बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगंज नगर इकाई के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोड़ा बिराजपुर में चिड़ियों के दाना पानी के लिए सकोरा अभियान का शुभारंभ चांदनी पांडे के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य शिक्षकगण मुकेश कुमार साव और कार्तिक कुमार शाव ने गर्मी के समय में चिड़ियों के दाना-पानी के प्रबंध के लिए अभाविप का धन्यवाद किया।राजगंज डिग्री कॉलेज कला मंच प्रमुख काजल पांडेय ने कहा कि गर्मी के समय पक्षियों के लिए बहुत किल्लत हो जाती है। जिसके चलते गर्मियों के मौसम में चिड़ियों की ज्यादा संख्या में मौत हो जाती है।इसके लिए अभाविप हर वर्ष उनके दाना पानी के लिए यह कार्यक्रम करती आई है।ताकि दाना पानी के लिए उन्हें दूर दूर तक ना भटकना पड़े।कृतिका पांडे ने कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा संगठन है कि जो पर्यावरण के प्रति भी अपने कर्तव्य का निर्वाहन करती है। इसलिए समय-समय पर अभाविप पौधारोपण, चिड़ियो को दाना पानी देना, सामाजिक घटनाओं पर लोगों की मदद करना आदि कार्यक्रम करते रहती है।कौशिक पांडे ने कहा अभाविप समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है कि लोगों को भी गर्मी के मौसम में चिड़ियो को दाना पानी देने के लिए अपने घरों या छत के ऊपर कोई बर्तन में पानी रखना चाहिए।साथ ही गली के जानवरों के लिए भी घर के बाहर बड़े बर्तनों में पानी रखना चाहिए। अंजली कुमारी ने कहा अभाविप का साफ संदेश गर्मी में ना रहे कोई प्यासा।मौके पर मुकेश साव, कार्तिक साव, चांदनी कुमारी, अंजली कुमारी, कृतिका पांडे, कौशिक पांडे आदि शिक्षक और कार्यकर्ता मौजूद थे।
