संजय मिश्रा अभिनीत शॉर्ट फिल्म त्वमेव सर्वम जियो सिनेमा में किया गया रिलीज
मुम्बई : एम के आर्ट्स एवं सरस्वती प्रोडक्शन के बैनर निर्मित नवीनतम प्रस्तुति शॉर्ट फिल्म 'त्वमेव सर्वम' जियो सिनेमा में रिलीज किया गया।यह मध्यप्रदेश के जॉइंट कलेक्टर डॉ जीवन एस रजक के पिता के जीवनवृत्त पर आधारित हैं।इस शार्ट फिल्म में जीवन एस रजक के पिता मूलचंद का किरदार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने निभाया है। 35 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में मध्यप्रदेश के जॉइंट कलेक्टर डॉ जीवन एस रजक के पिता के संघर्षों को चित्रित किया गया है। मनोज तिवारी द्वारा निर्देशित इस शॉर्ट फिल्म के पटकथा लेखक विशाल विजय कुमार, गीतकार जीवन एस रजक, संगीतकार संजीव श्रीवास्तव और एडिटर चंदन अरोड़ा हैं।यह शॉर्ट फिल्म 29 मार्च को जिओ सिनेमा में रिलीज किया गया है।
Tags:
Bollywood
Dainik Johar News
father of Dr. Jeevan S. Rajak
Jio cinema
MK Arts and Saraswati Production
Mumbai Bollywood
Mumbai News
Sanjay Mishra
Short Film
Tvamev Sarvam
