रंगमंच का होना समाज की संपन्नता के लिए ज़रूरी हैं - हीरो राजन कुमार

 रंगमंच का होना समाज की संपन्नता के लिए ज़रूरी हैं - हीरो राजन कुमार


मुंगेर : विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर हीरो राजन कुमार ने हंसी के रंग बिखेरते हुए आने वाले लोक सभा चुनाव में सभी वोटर्स को वोट करने पर आधारित  हिन्दी नुक्कड़ नाटक चल वोट कर प्रस्तुत कर वर्ल्ड थिएटर डे 2024 की शुभकामनायें दी।बफ्टा कलाकार लोकगायक परमानंद परोपकारी, हेमचंद सिंह, मिथलेश कुमार कांति,विनोद कुमार,रौशन कुमार,ऋतु कुमारी, स्वीटी सिंह, प्रिया वर्मा, सौम्या कुमारी द्वारा अभिनीत नाटक ने इस खास मौके पर लाइव शो भी प्रस्तुत किया और अपने अभिनय  से जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।

गौरतलब है कि हर वर्ष 27 मार्च को विश्वरंग मंच दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।लोकप्रिय रंगकर्मी राजन कुमार ने इस वर्ष भी विश्वरंग मंच दिवस के अवसर पर अपने फैन्स,कलाकारों और जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 


राजन कुमार ने बताया कि रंगमंच एक ऐसा प्लेटफार्म है।जहां कलाकार का पुरा जुनूँ नजर आता है।मेरा मानना है कि रंगमंच में अभिनेताओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है।थिएटर दरअसल एक कम्प्लीट आर्ट है।इसमें म्यूज़िक, डांस, एक्शन, इमोशन, संवाद अदायगी सभी कुछ शामिल हो जाता है।रंगमंच दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि थिएटर के प्रति जागरूकता और उमंग पैदा की जा सके। 

राजन कुमार मानते हैं कि रंगमंच की बदौलत उनके जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं। बिहार, दिल्ली, मुम्बई में रंगमंच करते आ रहे राजन कुमार थिएटर के शौकीन हैं। जो प्रतिभा जाहिर करने का सबसे अच्छा स्रोत है।

बफ्टा कलाकारों ने एक नंबर ट्रैफिक पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन कुमार के साथ वोट करने को लेकर जागरूकता व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति कर वोट के महत्त्व को समझाया।मालूम हो कि हीरो राजन कुमार मुंगेर पुत्र है और वर्तमान में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया मुंबई के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कार्य कर रहें है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने