रोटी बैंक यूथ क्लब को सम्मानित किया गया
निरसा : एन.टी.सी. क्लब भालजोरिया रोड नियर इंदिरा मेमोरियल क्लब सरस्वती पूजा समिति द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 50 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।जहां मुख्य रूप से रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर और सक्रिय सदस्य राहुल पंडित मौजूद रहें।संस्था के कार्य को देखते हुए एन.टी.सी. क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया।ज्ञात रहें रोटी बैंक पिछले 6 सालों से समाज में बेहतरीन कार्य कर रही है और धनबाद में यह पहली संस्था है,जो रोजाना सेवा दे रही है।इसी को देखते हुए निरसा में संस्था को सम्मानित किया गया।रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि यह सम्मान न केवल संस्था का है, बल्कि सभी दानदाताओं के लिए है।जिनके सहयोग से प्रत्येक दिन नि:शुल्क भोजन करवा रहे हैं।
जहां मुख्य रूप से माणिक, करियर जोन निरसा के राहुल साहनी,सुरजीत कौर,मनीषा कुंभकरण मौजूद थे।
