विश्वविद्यालय शिक्षा के लिए हैं,हम इसके चुनावी इस्तेमाल का विरोध करते हैं - गोपाल कृष्णा चौधरी
धनबाद : एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय परिसर को लोकसभा चुनाव हेतु ईवीएम स्टोररूम और काउंटिंग केंद्र बनाने का विरोध किया हैं।उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद विश्वविद्यालय का निर्माण हुआ हैं। अभी नए भवन में शिफ्ट हुए एक वर्ष भी नहीं हुए हैं कि चुनावी गतिविधियों में उलझा कर विश्वविद्यालय का पठान-पाठन कार्य एक महीना तक बाधित रहेगा।विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 5000 से अधिक छात्र-छात्राए पढ़ते हैं।जिस कारण से उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी।अभी विश्वविद्यालय में सेमेस्टर वन का परीक्षा भी लंबित हैं।जिसके लिए नियमित कक्षाएं आवश्यक हैं।
2024 में लोकसभा चुनाव फिर विधानसभा चुनाव और नगर निकाय के चुनाव भी प्रस्तावित है। अगर विश्वविद्यालय कैंपस को हर चुनाव में एक-एक महीने यूं ही प्रभावित किया जाए,तो इन तीन चुनाव में 3 महीने तक की पढ़ाई का कार्य बाधित होगा
बाजार समिति में हमेशा से यह कार्य हो रहा है और इसके लिए उपयुक्त जगह है। जिला प्रशासन के द्वारा खाली किया गया पुराना डीसी कार्यालय या पुराना खाली पड़ा विश्वविद्यालय कार्यालय अथवा कंबाइंड बिल्डिंग उसके लिए उपयुक्त जगह है।इतनी सारी जगहों को छोड़कर विश्वविद्यालय को ही चयनित करना छात्र समूह के साथ अन्याय है।जिला प्रशासन को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए तथा एनएसयूआई संगठन स्पेशल का विरोध करती है।जरूरत पड़ने पर एनएसयूआई छात्र हित में आंदोलन को बाध्य होगी,ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो।
