बीबीएमकेयू परिसर को डिस्पैच सेंटर व मतगणना स्थल बनाने से शिक्षा होगी बाधित - विशाल महतो
धनबाद : लोकसभा चुनाव जैसे - जैसे नजदीक आ रहीं हैं जिला प्रशासन भी सक्रिय रूप से तैयारी में जुट चुकी हैं।विगत गुरुवार को जिला प्रशासन के द्वारा भेजी गई टीम बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय निरीक्षण करने पहुंची।जिसका प्रमुख उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को डिस्पैच सेंटर और मतगणना स्थल बनाना हैं। जिसको लेकर आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने आपत्ति जताकर कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना स्थल बनाने से स्नातकोत्तर पीजी के पठन - पाठन में बाधित होगी। बीबीएमकेयू परिसर में स्नातकोत्तर के लगभग 5 हजार से भी अधिक छात्र - छात्राएं नामांकित है।जिससे भारी संख्या में छात्र-छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।कक्षायें ठप हो जाएगी। अभी वर्तमान में स्नातकोत्तर के सत्र - सुचारू रूप से चल भी नही रहे है, ऐसे में बीबीएमकेयू परिसर को जिला प्रशासन के द्वारा अधिग्रहित कर लेने से पीजी की पढ़ाई और पीछे चल जाएगी। जिससे समय पर उनकी परीक्षाएं का आयोजन नहीं हो पायेगा।
जिला प्रशासन यदि एक बार चुनावी कार्य के लिए बीबीएमकेयू परिसर को अधिग्रहण कर लेती है तो वे बार - बार बीबीएमकेयू को ही अधिग्रहण करेंगे। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद ही नगर निकाय होने है,उसके तुरंत बाद ही विधानसभा चुनाव होने है।ऐसे 8 से 9 महीने पूरा विश्वविद्यालय का पठन - पाठन ठप रहेगा।जो हमे मंजूर नहीं हैं।
आजसू छात्र संघ बीबीएमकेयू परिसर को लोकसभा चुनावी डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना स्थल बनाने का विरोध करता हैं।आवश्यकता पड़ी तो छात्र हित में आजसू आंदोलन करेगी।
