शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा

 शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा


कतरास : बुधवार को बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत तेतुलमारी के युवाओं ने नया मोड़ से पाण्डेयडीह होते हुये सुभाष चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाला।जो भारत माता की जय,वंदे मातरम,जय हिंद के गगनभेदी देश भक्ति नारों के साथ गंतव्य स्थान सुभाष चौक पहुंचा। जहाँ बतौर मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो के वरीय नेता रतिलाल टुड ने कहा कि आज ही के दिन देश के 44 वीर जवान पुलवामा में शहीद हो गये थे।जिनकी स्मृति में आज युवाओं ने 101 मीटर ध्वजा के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को सम्मान देने का काम किया है।यह मेरे लिए गौरवान्वित पल है कि इतनी भारी बारिश में भी सैकड़ो युवा 101 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शहीदों के सम्मान में खड़े हैं।इस पुनीत मौके पर अनमोल सागर,अमन कुमार,कृष्णा चौहान,सूरज तुरी, गोपाल बाउरी,पिंटू महतो,आर्यन कुमार,लक्की मेहरा,गोलू मेहरा,दीपक कुमार,मोती महतो,संजय रजवार,सहजाद अन्सारी,पारस ठाकुर,विद्यायाधार मुर्मू,सोनू कुमार,छोटू महतो सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने