सुदेश महतो विधानसभा सत्र में रखेंगे फ़िल्म नीति एवं कलाकारों की बात

 सुदेश महतो विधानसभा सत्र में रखेंगे फ़िल्म नीति एवं कलाकारों की बात


रांची : झारखंड राज्य में चलना ही नृत्य हैं और बोलना ही गीत।उस राज्य की भाषा संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर हैं।वर्तमान सरकार कलाकारों की और ध्यान नहीं दे रहीं हैं।इसके कारण झारखण्ड के कलाकार बेरोजगारी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान झारखंड की फिल्म नीति एवं कलाकारों की कई योजना से वंचित बात पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो रखेंगे।झारखंड सिनेमा व कलाकार कल्याण संस्था के संयोजक रंजू मिंज ने श्री महतो को ज्ञापन देकर झारखंड के कलाकारों की स्थिति एवं परिस्थिति से अवगत कराया।जिस पर सिल्ली विधायक ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से झारखंड की विलुप्त हो रही भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित किया जा सकता हैं।उन्होंने आने वाली नागपुरी फीचर फिल्म जतरा एक प्रेम कथा के लिए शुभकामनाएं दी।इस दौरान झॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता सुनील करण एवं तकनीशियन दयाशंकर झा मौजूद थे।ज्ञात रहें एनडीए की सरकार में झारखंड में निर्मित फिल्मों को सब्सिडी दी जाती थी।लेकिन,वर्तमान सरकार में न फिल्म नीति पर कोई पहल हुई और न ही यहां बनने वाली फिल्मों को कोई सहयोग मिला।जबकि,अन्य कई राज्यों में फिल्म उद्योग को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहें हैं।जो काफी सफल भी हो रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने