मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर लगाया गया कैंप
लोयाबाद : पुटकी अंचल के द्वारा गुरुवार को लोयाबाद नौ नम्बर बार्ड आठ के पार्षद महावीर पासी के आवसीय कार्यालय के पास क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों को वृद्धा पेंशन योजना जन-जन तक पहुंचाने को लेकर एक कैम्प का आयोजन किया गया। निवर्तमान पार्षद महावीर पासी ने बताया कि यह झारखण्ड सरकार की योजना है,जिसके तहत पहले वृद्धा पेंशन अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लिए 60 वर्ष थे। लेकिन अब सरकार ने न्यूनतम उम्र सीमा 50 वर्ष कर दिया, इसी के तहत क्षेत्र में वृद्धा पेंशन चालू करने को लेकर पुटकी अंचल के द्वारा ऑफलाइन आवेदन लिया जा रहा है।आगे इन्होंने कहा कि अभी तक 150 के ऊपर आवेदन लिया गया है। पुटकी अंचल के सी०आई० छत्रधारी रविदास ने बताया कि सरकार का उद्धेश्य है ज्यादा से ज्यादा लोगो को वृद्वा पेंशन देने की है।आगे इन्होने कहा कि सरकार चाहती है कि सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिले।लोयाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता विनय चौहान भी वहां मौजूद थे और लोगों को सरकार की योजना के बारे में बता रहे थे।पुटकी अंचल की ओर से श्रीकान्त कर्मकार ,विपिन मुर्मू,कतरास अंचल से राहुल कुमार,प्रदीप रजक एवं मनिष सिंह मौजूद थे।
