गायिका करिश्मा पांडेय का दो राम भजन हुआ रिलीज

 गायिका करिश्मा पांडेय का दो राम भजन हुआ रिलीज


बनारस : गायिका करिश्मा पांडेय का दो राम भजन राम आयेंगे और नगरी हो अयोध्या सी करिश्मा पांडेय एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।जिसके म्यूजिक डायरेक्टर हर्ष उपाध्याय और वीडियो निर्देशक रवि पंडित हैं।गीत की रिकॉर्डिंग रांची में की गई हैं।वहीं वीडियो पटना में फिल्माया गया हैं।गीत का ऑडियो बेहद ही कर्णप्रीय मधुर हैं।वहीं वीडियो से दर्शकों को राम भक्ति का एहसास होगा।करिश्मा पांडेय कई वर्षों से गायिकी के क्षेत्र में सक्रिय हैं।विशेष कर हिंदी भक्ति गीतों का गायन ही करती हैं।इनके यूट्यूब चैनल पर लगातार एक से बढ़कर एक भक्ति गीत सुनने व देखने को मिलेगा।जिसके निर्माता आरोही पाण्डेय हैं।इनका गीत भक्ति डिवोशनल यूट्यूब चैनल पर भी सुना व देखा जा सकता हैं।करिश्मा भक्ति जागरण कार्यक्रम के लिए भी जानी जाती हैं।बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल,उत्तरप्रदेश,सिल्लीगुड़ी,नेपाल,मुंबई सहित विभिन्न राज्यों में लगातार कार्यक्रम कार्य रहती हैं।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने