स्नातक एवं स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र तथा गणित विभाग के दर्जनों छात्र डीएसडब्ल्यू से मिले

 स्नातक एवं स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र तथा गणित विभाग के दर्जनों छात्र डीएसडब्ल्यू से मिले


धनबाद : आजसू छात्र संघ के कॉलेज अध्यक्ष विक्की कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्र डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मिले।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय अध्यक्ष विशाल महतो उपस्थित थे।कॉलेज अध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र तथा गणित विभाग के छात्र के विभिन्न पेपरों में बिना कैलकुलेटर व साइंटिफिक कैलकुलेटर के परिक्षा समय पर पूर्ण करना बहुत कठिन होता हैं। बहुत से ऐसे सवाल होते हैं जिनमें अत्यधिक समय लग जाने के कारण परिक्षा में दिया गया समय प्रयाप्त नहीं हो पाता हैं।

इस मामले को विभिन्न छात्रों के द्वारा हमारे संगठन के पदाधिकारियों से अवगत कराया गया।जिसके बाद आजसू छात्र संघ के द्वारा शनिवार को डीएसडब्ल्यू से मिलकर दोनों विषयो में उन आवश्यक पेपरों में केलकुलेटर व साइंटिफिक कैलकुलेटर परीक्षा में प्रयोग करने की अनुमति देने की मांग की गई।डीएसडब्ल्यू ने कहा कि सभी डीन के साथ बैठक कर सिलेबस की जांच की जायेगी।जांच उपरांत इस पर निर्णय लिया जाएगा।

मौके पर उप मुखिया विकाश कुमार ,आकाश मोदक ,प्रेम मोदक,आकाश पांडे,गौतम चौधरी, अनिकेत कुमार, पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी, संभवी कुमारी, आदित्य कुमार ,गणेश कुमार, अमन सिंह, पिंटू किस्कू, स्नेहा,इस्मत नाज,अभिषेक, ओम कुमार राय, वसुंधरा रानी आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने