पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर ने किया श्यामडीह स्थित पानी टंकी का निरीक्षण

 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर ने किया श्यामडीह स्थित पानी टंकी का निरीक्षण

कहा,दुर्गा कॉलोनी के लोगों को जल्द मिलेगा जमुनिया का पानी


 कतरास : श्यामडीह मोड़ के समीप स्थित दुर्गा नगर कॉलोनी के सैकड़ों लोगों को जल्द ही जमुनिया का पानी मिलने लगेगा। कई महीना पूर्व ही श्यामडीह के समीप स्थित पानी टंकी से पाइप लाइन का विस्तार दुर्गा कॉलोनी तक किया जा चुका है। केवल कनेक्शन बाकी है।कनेक्शन को लेकर कुछ जाँच पड़ताल करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर अनिल समर, जुडको कंपनी के इंजीनियर मो० शाहिद व सुपरवाइजर प्रिंस सिन्हा शनिवार को श्यामडीह के पास स्थित पानी टंकी का निरीक्षण करने पहुँचे।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर अनिल ने कहा कि टंकी में पानी का स्टोरेज क्षमता कितना है और कितने लोगों को पानी दिया जा सकता इसी को लेकर निरीक्षण किया गया है।जाँच रिपोर्ट बनाकर वरीय अधिकारी को दे दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि 1-2 सप्ताह में टंकी से पाइपलाइन का कनेक्शन कर दिया जायेगा।वहीं निरीक्षण को लेकर दुर्गा कॉलोनी की महिलाएं काफी खुश दिखी। प्रसन्नता जाहिर करते हुए दुर्गा कॉलोनी की जानकी देवी ने कहा कि कई वर्षों से यहाँ के लोग पानी के अभाव में जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे हैं।अब पानी मिलने का आस जगा है।उन्होंने कहा कि टंकी से पाइपलाइन का कनेक्शन हो जाने से कॉलोनी की सैकड़ो परिवार लाभान्वित होंगे और बहुत हद तक पानी की समस्या का समाधान होगा।मौके पर कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने