टोटो गाड़ी की बैटरी चोरी मामले में तीन की हुई गिरफ्तारी
कतरास : बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर टोटो गाड़ी की बैटरी चोरी मामले का उद्वेदन की जानकारी दी।जिसमें उन्होंने बताया कि तेतुलमारी निवासी शंभूनाथ वर्मा के द्वारा टोटो गाड़ी से बैटरी चोरी के मामले की लिखित शिकायत तेतुलमारी थाना में की गई थी।जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष यादव व उनकी टीम के द्वारा जांच पड़ताल कर आरोपी शमशाद आलम,कुंदन कुमार और मोहम्मद सफीक की गिरफ्तारी हुई।जिनको न्यायालय भेज दिया गया।चोरी हुए चार बैटरी नया बाजार कबाड़ी पट्टी की दुकान से जब्त किया गया।
