रैयत अपने अधिकार के लिए प्रबंधन से स्वयं करेंगे वार्ता
वर्षों से लंबित विस्थापन व पुनर्वास मामले का निकालेंगे समाधान
जोगता (कतरास) : विस्थापन और पुनर्वास को लेकर बेलदारी बस्ती में प्रेस वार्ता किया गया।जिसमें मुख्य रूप से अशोक चौहान,विष्णु महतो और मो. जसीम अंसारी ने रैयत ग्रामीणों की बातों को रखा।बताया कि पांडेडीह मौजा के अंतर्गत बेलदारी बस्ती के रैयतों का नियोजन व मुआवजा को लेकर एम.ओ.यू बीसीसीएल बनाम पूर्व सांसद स्व. राज किशोर महतो,हरिप्रसाद महतो सचिव झामुमो (मार्डी) के बीच पूर्व में हुआ था।दोनों व्यक्तियों को गांव वालों ने पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए अधिकृत किया था।परंतु यहां के रैयतों को पता चला कि कोई यूनियन इनके विस्थापन एवं पुनर्वास के मुद्दों को लेकर प्रबंधन से वार्ता कर अपनी रोटी सेंकना चाहती हैं।लेकिन,यह उनकी गलतफहमी है।वे कभी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।यहां के रैयतो द्वारा झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन का बहिष्कार किया गया।रैयतों ने कहा कि हमने किसी भी यूनियन को अधिकृत नहीं किया हैं कि वह हमारे फरियाद हक और अधिकार की बात करें।पता नहीं यह कैसे हमारे मुद्दों को उठा रहे हैं?हम सभी रैयत एकमत होकर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन को सिरे से खारिज करते हैं और यह अवैध तरीके से वार्ता कर रहे हैं।जो न्याय संगत नहीं है। हम सभी रैयत अपने हक अधिकार के लिए प्रबंधन से खुद बात करेंगे और वर्षों से लंबित विस्थापन व पुनर्वास मामले का समाधान निकालेंगे।मौके पर अशोक चौहान,विष्णु महतो,मो. जसीम अंसारी,प्रेमा देवी, पुष्पा देवी,लीला देवी,पप्पू चौहान,बंटी चौहान,तुला देवी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहें।
