पुनर्वास व विस्थापन की समस्या पर धोबी कुल्ही के ग्रामीणों की जीएम संग हुई वार्ता
ईस्ट बसुरिया/धनबाद : वर्षों से पुनर्वास व विस्थापन की मांग को लेकर प्रयासरत धोबी कुल्ही के ग्रामीणों की वार्ता बुधवार को ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार की मध्यस्थता में कराई गई।ज्ञात हो कि विगत 31 जुलाई से ग्रामीणों द्वारा गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर कार्यालय कार्य ठप्प कर दिया गया था।ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा।जिसकी सूचना ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को दिए जाने के उपरांत ग्रामीणों और कोलियरी के पदाधिकारियों की उपस्तिथि में कुसुंडा क्षेत्र महाप्रबंधक वीके गोयल संग वार्ता कराई गई।मौके पर कई प्रमुख बातों पर चर्चा हुई।जिसमें से प्रमुख रूप से सहमति बनीं कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा आबंटित जमीन को लेकर लिखित दिया जायेगा।साथ ही बड़े पेड़ों की कटाई को लेकर एनओसी पर भी पहल की जायेगी।साथ ही जिन लोगों को जमीन मापी कर दिया गया हैं।उसकी रसीद भी दी जाएगी।बताया गया कि गुरुवार को पुनः धोबी कुल्ही बस्ती का निरीक्षण किया जाएगा एवं जीएम आबंटित जमीन व स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।
ज्ञात हो कि बस्ती के लोग जर्जर घरों में रहने को विवश हैं।वहीं भू - धंसान से भी प्रभावित हैं।ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को धन्यवाद दिया कि उनके पहल पर काफी समय से चल रहें समस्या का समाधान हुआ।
वार्ता में जीएम,ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार,कोलियरी एजेंट,मैनेजर,मुखिया प्रतिनिधि महेश रजक,पंचायत समिति सदस्य राजू रजक सहित अन्य मौजूद रहें।जबकि,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कार्यालय के समीप उपस्थित रहें।

