सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में किया गया संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन शैली से लें प्रेरणा - प्रदीप खेमका
तेतुलमारी : विद्या विकास समिति के तत्वाधान में तेतुलमारी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप कुमार खेमका मौजूद रहें।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तत्पश्चात वंदना,सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्तावना पाठ,अतिथि परिचय एवं मुख्य अतिथि के द्वारा उद्बोधन किया गया।इस कार्यक्रम में संस्कृति बोध परियोजना,संस्कृत प्रश्न मंच,कथा कथन,त्वरित भाषण एवं पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रदीप खेमका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति हमारा धर्म व्यापक हैं।अनेक विद्यालयों में हिंदू संस्कृति संरक्षण के बारे में अध्यापन नहीं होना,यह समाज के लिए अत्यंत दु:खद हैं।उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए बतलाया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन शैली से सीखने की जरूरत हैं।उनमें संस्कार हैं।वे स्वयं साधना करते हैं और देश उनकी तरफ आशान्वित होकर देख रहा हैं।देश हिंदू राष्ट्र बनने के कगार पर हैं।आगामी वर्ष 2025 के बाद हिंदुस्तान के लिए समृद्ध कल होगा।जिसे अमृत काल वर्तमान में कहा जा रहा हैं। जो त्रिकालदर्शी संतों ने देखा हैं। देश विश्व गुरु था और एक बार पुनः विश्व गुरु बनने जा रहा हैं।महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय की स्थापना बनारस में की जाएगी। जहां 10000 बच्चे नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे।उन्होंने बच्चों को बताया कि मनुष्य जीवन का लक्ष्य मोक्ष को प्राप्त करना हैं।हिंदू संस्कृति के अनुसार दिनचर्या का शुभारंभ करें।जिससे हम जिम्मेदार धर्मनिष्ठ बनें।
संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में प्रथम सिनीडीह,द्धितीय बाघमारा,तृतीय भूली नगर,बाल वर्ग में प्रथम सिनीडीह,द्वितीय तेतुलमारी,तृतीय बाघमारा,किशोर वर्ग में प्रथम सिनीडीह,द्वितीय तेतुलमारी,तृतीय बाघमारा,तरुण वर्ग में प्रथम बाघमारा रहा।संस्कृति बोध परियोजना प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में प्रथम सिनीडीह,द्धितीय बाघमारा,तृतीय भूलीनगर,बाल वर्ग में प्रथम बाघमारा,द्वितीय भूलीनगर,तृतीय सिनीडीह,तरुण वर्ग में प्रथम सिनीडीह,द्वितीय बाघमारा,तृतीय भूलीनगर रहा।प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मैडल देकर सम्मानित किया गया।
इस महोत्सव में प्रमुख रूप से प्रदीप खेमका,फूल सिंह,नकुल चंद्र दास,सुनील सिंह,चितरंजन कुमार सिंह,राहुल कुमार श्रीवास्तव,रंजना सिंह,अपर्णा चटर्जी,मनोरमा सिंह,रेनू कुमारी,मुकुल कुमारी,वीरेंद्र सिंह,अजीत सिंह,अशोक सिंह, विशाल सिंह,राजकुमार महतो, परमेश्वर झा,निर्मल कुमार उपाध्याय,अशोक गुप्ता,अशोक मालाकार,अशोक रावत,राहुल सिंह,दशरथ कुमार,गौतम प्रमाणिक,आनंद पांडेय सहित अन्य सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन निर्मल कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया।कार्यक्रम प्रमुख राजकुमार महतो अपर्णा चटर्जी एवं रंजन सिंह रहें।



