राहुल की हुई जीत और मोदी की हार : अशोक प्रकाश लाल
कांग्रेसियों ने निकाली विजय जुलूस और लोगों में बांटी मिठाईयां
कतरास : धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में दर्जनों कांग्रेसियों ने सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी के संसद सदस्यता पुनः बहाल करने की खुशी में एक विजय जुलूस निकाला।जुलूस कतरास के व्यस्तम थाना चौक पर पटाखा छोड़ कर और मिठाईयां बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया और पूरा क्षेत्र मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी के नारे से गूंज उठा।कार्यक्रम में मुख्यतः जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल,प्रवक्ता जावेद रजा,जिला ओबीसी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पवन यादव,योगेंद्र रजक,अनवर हुसैन अंसारी,हसनैन,प्रिंस,प्रमोद माली,पप्पू,मुन्ना,राहुल रजक,कौशल दुबे, साहिल अली,लल्लू सिन्हा,सिंकु खान,अमन,तौफीक,यूसुफ धन्नू,सद्दाम, मोइन, अनीस अरबी,राजन दुबे, विजय पासवान, विजय शर्मा आदि ने खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई।
