बौआ कला में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


 बौआ कला में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

बौआ कला : अरिका मेडीवर्ल्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा बौआ कला उत्तर पंचायत सचिवालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाते हुए मुफ्त बीपी,शुगर,वजन आदि का जांच करवाया।मौके पर डॉ. विशाल कुमार द्वारा निःशुल्क सलाह भी दिया गया।अरिका मेडीवर्ल्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीईओ के.के तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों लगातार हॉस्पिटल के द्वारा जांच शिविर लगाया जा रहा हैं।जिसमें मुफ्त सलाह भी दिया जा रहा हैं।साथ ही जो भी मरीज शिविर के माध्यम से अस्पताल ईलाज के लिए आते हैं।उन्हें विशेष ऑफर का लाभ भी मिलता हैं।शिविर को करवाने में पंचायत के मुखिया भीम लाल रजक ने भी अपना योगदान दिया।वहीं आम लोगों के साथ ही मुखिया,उप मुखिया प्रतिनिधि,दीपक कुमार महतो एवं अन्य ने भी जांच कराया।इस दौरान अरिका मेडीवर्ल्ड से जेनरल मैनेजर रामानुज तिवारी,मार्केटिंग मैनेजर नारायण ठाकुर,असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर संतोष ठाकुर एवं कार्तिक रवानी,राजीव रंजन यादव,नीलकंठ मंडल,महेंद्र दास, जूली कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने