डंपर ऑपरेटर पुत्र रौनक कुमार सिंह ने लाया यूपीएससी में 77वां रैंक,बनें असिस्टेंट कमांडेंट


डंपर ऑपरेटर पुत्र रौनक कुमार सिंह ने लाया यूपीएससी में 77वां रैंक,बनें असिस्टेंट कमांडेंट

निचितपुर : धनबाद के निचितपुर कोलियरी में डम्पर ऑपरेटर के पद पर कार्य करने वाले सह जनता मजदूर संघ ( कुंती गुट ) के शाखा अध्यक्ष भूली ए ब्लॉक निवासी शशि कुमार सिंह और गृहणी अनीता सिंह के पुत्र रौनक कुमार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से करायी गई  केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया 77वां रैंक लाकर धनबाद का नाम रौशन किया हैं। रौशन के इस सफलता से उसके घर में खुशी का माहौल हैं।रौनक ने वर्ष 2014 में डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह से मैट्रिक और 2016 में डीपीएस कार्मिक नगर धनबाद से 12वीं पास की तथा 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की हैं। इस सफलता से उसके घर में खुशी का माहौल हैं।रौनक ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने