विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सोनोत संथाल समाज ने की बैठक
धनबाद : बरवाअड्डा स्तिथ अपना ढाबा में सोनोत संथाल समाज की एक अहम बैठक अनिल कुमार टुडू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से रमेश टुडू शामिल हुये।इस दौरान साथ में रतिलाल टुडू एवं लक्ष्मी मुर्मू उपस्थित थे।बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धनबाद जिला मुख्यालय में सोनोत संथाल समाज द्वारा धूम-धाम से मनाया जाएगा।इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय के साथ तैयारी समिति का भी गठन किया गया।वही,विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर धनबाद जिला के सभी प्रखंडों से गीत,नृत्य दल अपने प्राकृतिक वाद्य यंत्र,वेशभूषा के साथ धनबाद जिला परिषद मैदान पहुँचेंगे।इस प्रश्चात सांस्कृतिक झांकी जिला परिषद मैदान से निकलकर हीरापुर हटिया मोड़ होते हुए जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पहुँचेंगे एवं वहां से पुनः जिला परिषद मैदान में सांस्कृतिक सभा मे तब्दील होंगे।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धनबाद जिला के हर चौक-चौराहों पर विश्व आदिवासी दिवस का होडिंग-पोस्टर लगाया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से गुरु चरण बास्की,लखिन्द्र हांसदा,मैनेजर हेम्ब्रम,जेबा मुनि हेम्ब्रम,मालती देवी,बिरजू सोरेन,राजेश मुर्मू,दुर्गा प्रसाद बेसरा,रामलाल मुर्मू,सूरज टुडू,छुटूलाल सोरेन,सहदेव मरांडी,महेश्वर मुर्मू आदि उपस्थित थे।
