सांसद पीएन सिंह ने हंगरीयन फूड दि कुर्तोस फूड प्लाजा का किया उद्घाटन

धनबाद । सांसद पीएन सिंह के द्वारा धनबाद की धरती पर पहली बार बैंक मोड़ स्थित श्री राम मेन्सन 17 डिग्री के नीचे  हंगरीयन फूड दि कुर्तोस नामक फूड प्लाजा का भव्य उद्घाटन किया गया। जिसमें शहर के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी ने हंगरीयन फूड दि कुर्तोस के मालिक को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी। सांसद पीएन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि अब धनबाद में भी हंगरीयन फूड का स्वाद बहुत ही आसानी और किफायत दर पर मिलेगा। अब लोगों को हंगरीयन फूड के स्वाद के लिए किसी और शहर की ओर रुख करने की जरूरत नहीं होगी। वहीं हंगरीयन फूड के मालिक मोहम्मद रिजवान असलम, अफरोज़ खान एवं एकबाल नासिर ने बताया की हंगरीयन फूड में एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन उप्लब्ध हैं जैसे कि बोलकोनो ब्लास्ट, कुर्तोस स्लाइस, लौ कुल कुर्तोस, क्रिस्पी फ्राइड विंग्स पिज़्ज़ा आदि का लुत्फ अब धनबाद वासियों को मिलेगा। साथ ही साथ आइसक्रीम की दुनिया में सबसे अलग पहचान बनाने वाले इंस्टेंट नेचुरल आइसक्रीम का मजा भी दि कुर्तोस मे ले सकते हैं। नेचुरल 120 आइसक्रीम, क्लासिक 120, फ्रूट कट्स, वाफलेस 199 इत्यादि आइसक्रीम का भी लुत्फ़ दि कुर्तोस मे उठाया जा सकता है। हंगरीयन फूड दि कुर्तोस के मालिक मोहम्मद रिजवान असलम, अफरोज़ खान एवं एकबाल नासिर ने ने धनबाद वासियों से अपील की है की वो कम से कम एक बार इस फूड प्लाजा मे अवश्य पधारें और सेवा का मौका प्रदान करें।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने