आयुष एंड स्किल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मनाया भगवान धनवंतरी की जयंती

 

धनबाद । आयुष एंड स्किल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती हवन का आयोजन करके मनाया गया ।  झारखंड सरकार के आयुष विभाग  द्वारा मनोनीत  योग परामर्श दात्री समिति सदस्य डॉ नयन कुमार कमल आयोजन में मुख्य अतिथि थे ।आयुष असेंबली के महासचिव  डॉ अर्जुन पांडेय ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया । हवन के बाद भगवान धन्वंतरि का आयुर्वेद में योगदान पर परिचर्चा की गई।सभी लोंगों  ने योग,नेचुरोपैथी, आयुर्वेद को अपनाकर समाज को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। वैदिक हवन योगाचार्य लक्ष्मीकांत पंडित द्वारा किया गया । इस अवसर पर आयुष एंड स्किल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट  के टेक्निकल मैनेजर किशोर कुणाल, प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह, मुख्य योग शिक्षक किशोर कुमार, शंकर प्रजापति, अजीत प्रजापति, प्रिया कुमारी, लोको पायलट श्याम बिहारी प्रसाद, कल्पना कुमारी, वंदना कुमारी स्वामी अरविंद चौधरी, आरती कुमारी, मुनुबाला,भवानी रॉय आदि योग शिक्षक  उपस्थित थे ।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने