सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में प्रेक्टिस के खिलाफ कार्रवाई करें सरकार : कॉमरेड वशिष्ठ
राॅंची : भाकपा माले रेड स्टार के झारखंड राज्य सचिव कॉमरेड वशिष्ठ तिवारी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सरकार से मांग करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित कार्यरत डाक्टरों पर प्राइवेट प्रैक्टिस पर तत्काल रोक लगायें।जरुरत पड़ने पर निगरानी हेतु भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो तमाम सरकारी डॉक्टरों पर विशेष निगरानी रखें।सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में पुरा समय देने के बजाय प्राइवेट दवा दुकानों,प्राइवेट अस्पतालों में अधिक कमाई के चक्कर में प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं और सरकारी डॉक्टर मरीजों का ईमानदारी से इलाज करने के बजाय उन्हें अपने प्राइवेट अस्पताल में अधिक सुविधायुक्त इलाज के लिए भेजकर मोटी फीस वसूल करके इलाज करके भेजते हैं और लाखों करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं।उनके खिलाफ मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव कार्रवाई करने का नैतिक साहस जुटा नहीं पाते है। सरकारी अस्पतालों में हजारों गरीब जनता अपने बीमार परिजनों का इलाज कराने जाती है।जहां उनके ईलाज में लापरवाही किया जाता है।डॉक्टर मरीज के इलाज में प्रर्याप्त समय नहीं देते हैं।नतीजा गरीब मरीज उचित इलाज के अभाव में मर जाता है।गरीब मरीजों के पास प्राइवेट अस्पतालों के मंहगा इलाज कराने की आर्थिक क्षमता नहीं होती है।
