टुंडी विधायक ने किया हर घर नल जल योजना का शिलान्यास
राजगंज : टुंडी के लोकप्रिय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तिलाटांड़ में हर घर नल जल पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया।इस मौके पर टुंडी विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समस्त जनता को नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हो।क्योंकि जल के बिना किसी भी जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।इस मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो,हलधर महतो,रतिलाल टुडु,मुखिया रिंकु महतो,बसंत महतो,मुखिया मनसा राम मुर्मू,रविंद्र महतो,गोबिंद महतो,शनिचर टुडू,तुलसी महतो, आनन्द महतो आदि मौजूद थे।
Tags:
Social
