चड़क पूजा को लेकर तालाब की खुदाई


 चड़क पूजा को लेकर तालाब की खुदाई

बलियापुर : गीता एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी और ग्रामीणों के द्वारा कुसमाटांड़ पंचायत के निपनिया गांव में कुछ दिनों के पश्चात चड़क पूजा होने वाला है। पर निपनिया गांव के तालाब का पानी पूरी तरह से सुख गया है। उसी तालाब में भक्तगण नहाने जाते है।जब सोसायटी को इस बात का पता चला तो सोसायटी के सदस्यों ने आनन फानन में सभी समाजसेवियों से संपर्क साधा और कम से कम अभी चड़क पूजा में तालाब से नहाने तक की सुविधा करने का प्रयास किया।इस कार्य को करने में सोसायटी को सहायता करने में समाजसेवी स्वपन महतो,सुनील महतो,बबलू महतो,निमाई महतो,भीम रोहिदास,परमेश्वर महतो,मनोज महतो,युधिष्ठिर महतो,परेश प्रमाणिक,उमेश महतो सहित अन्य ने सहयोग किया।सोसायटी ने सभी को धन्यवाद दिया।मौके पर सोसायटी से राज कुमार महतो,रवि महतो,अजय महतो,उत्तम महतो,रोहित महतो,प्रदीप महतो,जनार्दन महतो,संजय मंडल सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने