प्रबंधन श्रमिकों की समस्या जल्द दूर करायें अन्यथा होगा जोरदार आंदोलन - मिथलेश सिंह
गोंदुडीह : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह ने श्रमिको से जुड़ी 25 सूत्री मांगों के लिए गोंदुडीह खास कुसुण्डा कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की और कहा कि मांगों पर जल्द विचार करें नहीं तो आंदोलन करेंगे।मिथलेश सिंह ने कहा कि श्रमिक कालोनियों में पेयजल की गंभीर समस्या है,लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं हैं।प्रबंधन श्रमिक कालोनियों के जल संकट की गंभीर समस्या को जल्द दूर करायें।छोटकी बौआ और कोल डम्प कॉलोनी के पानी की समस्या दूर करने,जल छिड़काव करने,मजदूरों को वाटर बोतल देने,कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए शौचालय बनवाना आदि मांगे शामिल है।प्रबंधन ने माँगों पर सकारात्मक आश्वासन दिये। वार्ता में प्रबंधन की तरफ से परियोजना पदाधिकारी टी पासवान,मैनेजर दिलीप कुमार,अभिषेक कुमार,राजेश गाँधी तथा यूनियन की तरफ से केंद्रीय उपाध्यक्ष मिथलेश सिंह,रामायण प्रसाद,पदारथ चौहान,मो. कासीम,धर्मेंद्र कुमार,राजेश ठाकुर,पीके यादव आदि शामिल थे।
