मायुमं की 101 अस्थायी पनशाला राहगीरों की प्यास बुझाएगा

 


धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा द्वारा  अमृत धारा का शुभारंभ पुराना बाजार स्थित मंच भवन के समीप किया गया।कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी इस भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास भुझने के उद्देश्य से 101 अस्थायी पनशाला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुकेश सोमानी  के द्वारा  किया गया। कार्यक्रम  में मंच अध्यक्ष सुनील सोनी, पूर्व अध्यक्ष  सुभाष लिखमनिया, प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, रोहित सरावगी,  सचिव  राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  अमित अग्रवाल,  संयोजक विवेक मानकरिसया, रौनक डालमिया,आदि सक्रिय भूमिका में थे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने