मैं हूँ झारखण्ड के लेखक देव कुमार को द करियर प्वाइंट के निदेशक विकास तिवारी ने किया सम्मानित
तोपचांची : मैं हूँ झारखण्ड पुस्तक गागर में सागर के समान है।यह पुस्तक झारखंड लोक सेवा आयोग एवं झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सिलेबस पर पूर्णतः आधारित है।इस पुस्तक की अनोखी-चित्रात्मक प्रस्तुति अन्य पुस्तकों से इसे अलग बनाती है।जिसमें विगत परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को तारांकित भी किया गया है। पुस्तक की बेहतर प्रस्तुति एवं पाठ्य सामग्री के कारण लेखक देव कुमार को धनबाद स्तिथ शैक्षणिक संस्था द करियर प्वाइंट के निदेशक द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस दौरान लेखक देव कुमार के साथ पुस्तक निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्र व शोधार्थी प्रदीप मौर्य,खोरठा गीतकार व फिल्म लेखक विनय तिवारी,राजीव तिवारी व संस्थान के शिक्षक तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
इस मौक़े पर संस्थान के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए लेखक देव कुमार ने संक्षेप में पुस्तक की खूबियाँ बताई।जिसमें मुख्य रूप से कहा कि पुस्तक में समाहित लगभग तथ्यों का लिखित स्रोतों के साथ-साथ भौतिक रूप से दोहरा सत्यापन किया गया है तथा उपलब्ध सरकारी दस्तावेजों को आधार बनाकर आँकड़ों को प्रविष्ट किया गया है।साथ ही उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्थान के निदेशक विकास तिवारी के लंबे शैक्षणिक अनुभव और दिशा-निर्देशन में योग्य शिक्षकों द्वारा बैंकिंग,रेलवे,जेपीएससी,जेएसएससी इत्यादि की बेहतरीन शिक्षा व अध्ययन सामग्री के साथ लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान किए जाने के कारण यहाँ के अनेकों युवाओं को अपना भविष्य बनाने का अवसर मिला है।उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में तनाव कम करने के लिए गीत-संगीत में भी रुचि रखने की सलाह दी।

