आयुष फाउंडेशन धनबाद ने सर्वेश्वरी आश्रम में मनाया अंबेडकर जयंती
धनबाद : अंबेडकर जयंती के एक दिन पहले आयुष फाउंडेशन धनबाद ने विश्व हिंदू शक्ति परिषद के संयुक्त तत्वाधान से सर्वेश्वरी आश्रम में स्थित स्कूल में बच्चों के साथ अंबेडकर जयंती मनायी।समाजसेवी सह कवित्री स्नेह प्रभा पांडे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं।कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये किया गया।स्नेहप्रभा पांडे ने भीम राव अंबेडकर के बारे में बच्चों को संक्षिप्त जानकारी दी।फिर बच्चों को आयुष फाउंडेशन धनबाद के संयोजक सह विश्व हिंदू परिषद के धनबाद अध्यक्ष आर्टिस्ट गणेश शर्मा ने क्राफ्ट सिखलाया।इस तरह का कार्यक्रम आश्रम में पहली बार हुआ।बच्चों ने बड़े मन से क्राफ्ट सीखा।तत्पश्चात बच्चों के बीच टॉफी,बिस्कुट,फ्रूटी आदि दिया गया।मौके पर मौजूद संयोजक आर्टिस गणेश शर्मा,ममता सिंह,गीता दास,स्नेह प्रभा पांडे,नीलम कुमारी, उषा,दीपक पंडित,राहुल मंडल,आलोक गौतम,सनातन हांसदा (स्विच ऑन फाउंडेशन),स्कूल के टीचर्स गायत्री कुमारी,श्रुति सिंह,राजेंद्र पांडे सहित अन्य मौजूद रहें।
