रणधीर वर्मा स्टेडियम में 22 और 23 अप्रैल को आईपीएल के मैचों का लुफ्त उठाएं


 

धनबाद। रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आइपीएल के मैचों का क्रिकेट प्रेमी बड़े स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह ने बताया कि 22 और 23 अप्रैल को स्टेडियम में टाटा आइपीएल फैन पार्क में आइपीएल के चार मैचों का बड़े स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। जेएससीए की ओर से इस आयोजन की जिम्मेदारी धनबाद क्रिकेट संघ को सौंपी गई है। विनय कुमार सिंह ने बताया कि जो दर्शक स्टेडियम में मैच देखने नहीं जा पाते, उनके लिए यह शानदार अवसर है। इसमें आपकों स्टेडियम में बैठकर मैच देखने की अनुभूति होगी। इसमें कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स व गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियन व पंजाब किंग्स के बीच मैच है जबकि 23 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स व राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेले जाएंगे।

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने