पंडुकी को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर की गई बैठक।

 

पंडुकी को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर की गई बैठक।

बरवाअड्डा।लम्बे अर्से से शांत पड़ी पंडुकी को प्रखंड बनाने की मांग पर फिर से आंदोलन की स्वर उठनी लगी हैं।बुधवार को किसान चौक में पंडुकी को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर वरिष्ठ नेता गणेश चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई।

वक्ताओं ने कहा गोविंदपुर प्रखंड को पूर्वी एवं पश्चिमी दो भागों में बांटकर पंडुकी को प्रखंड बनाने की की मांग पुरानी हैं और जरूरत भी हैं।जल्द ही इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त धनबाद और मुख्यमंत्री से मिलेगा।पंडुकी को प्रखंड बनाने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।

आगामी रविवार को तिलैया पंचायत में पंडुकी प्रखंड संघर्ष समिति ने बैठक बुलाई हैं।मौके पर महेश महतो,धनेश्वर मंडल, खेमनारायण सिंह,अशोक मंडल, गुड्डु चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने