डीलरों की मनमानी के विरुद्ध दर्जनों कार्डधारियों ने निकाली चेतावनी रैली।
डुमरी।डीलरों की मनमानी के विरुद्ध नागाबाद पंचायत के दर्जनों कार्डधारियों ने मुखिया रेणु देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को चेतावनी रैली निकालकर सभी डीलरों को अपनी कार्यशैली सुधारने की चेतावनी दी,अन्यथा भविष्य में चरणबद्ध आंदोलन की बात कही।चेतावनी रैली पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर डीलरों को अपनी कार्यशैली सुधारने की चेतावनी दी।जिन पांच मांगों के समर्थन में चेतावनी रैली निकाली गई।उनमें प्रत्येक माह राशन देने,फिंगर प्रिंट का चालान रसीद देने,पांच यूनिट तक राशन कटौती बंद करने,राशनकार्ड में जितने भी सदस्य हैं।सभी का आधार जोड़ कर राशन देना शुरू करने एवं नि:शुल्क राशन समय पर देने की मांग शामिल थी।मुखिया ने कहा कि पंचायत के सभी डीलर खाद्यान्न वितरण में काफी अनियमितता बरतते हैं,जिसमें सुधार करना होगा।
रैली में शामिल कार्डधारियों ने डीलरों के विरूद्ध नारेबाजी जमकर नारेबाजी की।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जयप्रकाश वर्मा,उप मुखिया महानंद वर्मा, वार्ड सदस्य बालेश्वर वर्मा,मनोज राम,उपेंद्र मंडल,चांदमुनि देवी,इजमाइल अंसारी,शंकर रवानी आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
