रेजांगला के वीर शहीदों के सम्मान में 31 दिसंबर को निकलेगी भव्य कलश यात्रा : आर एन सिंह।
युवा यादव नौजवान अपने शौर्य,अपने इतिहास को जाने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा में शामिल हों : चुन्ना यादव।
धनबाद।यादव महासभा की एक बैठक ललिता भवन धनबाद में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए यादव महासभा के जिला अध्यक्ष आर एन सिंह यादव ने कहा कि वीर अहीर शहीद सैनिकों के सम्मान में 31 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।उन्होंने कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत पहले चरण का यह कार्यक्रम हैं।उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया हैं।
मौके पर उपस्थित युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चुन्ना यादव ने विस्तार से बताते हुए कहा कि जामताड़ा से चलकर कलश यात्रा 31 दिसंबर को ललिता भवन धनबाद पहुंचेगी। ततपश्चात ललिता भवन से शोभा यात्रा की शक्ल में कम्बाइंड बिल्डिंग,श्रमिक चौक,बैंक मोड़, केंदुआ,करकेंद,पुटकी,महुदा होते हुए बोकारो के लिए प्रस्थान करेगी।उन्होंने कहा कि धनबाद जिला में उन्हें ललिता भवन धनबाद से स्वागत करके तेलमच्चो पुल तक छोड़ेगी। उन्होंने यादव समाज के युवाओं से कलश यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया हैं। मौके पर चंद्रदेव यादव,महेंद्र यादव,बालेश्वर प्रसाद यादव,मनन यादव,सचिदा यादव, मिथुन यादव,बिनोद यादव, मनोज यादव,संजय यादव, उमाशंकर यादव,सुनिल यादव, विजय यादव,राजेश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
