जिसकी नैया श्याम भरोसे..........
धनबाद। श्याम भक्त मंडल, हीरापुर द्वारा आयोजित श्री श्याम गुणगान महोत्सव हीरापुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम प्रभु का भव्य एवम अलौलिक श्रृंगार के साथ- साथ छप्पन भोग, श्याम रसोई, अखंड ज्योत का आयोजन किया गया। दरबार को सजाने एवम सवारने में बंगाल के कारीगरों ने तिरुपति बालाजी के मंडप का रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विशाल पंडाल में बाबा का दरबार इस भव्य मंडप में अद्भुत छाप छोड़ रहा था। इस महोत्सव का आयोजन पिछले 50 वर्षों से होता आ रहा है। इस बार कोरोना काल की अड़चन की वजह से दो साल के बाद भव्य आयोजन स्वर्णिम वर्ष के रूप में मनाया गया है।
भव्य श्रृंगार के बीच में भजनों की अमृत वर्षा करने हेतु कोलकता के शोरभ शर्मा ने लोगो के बीच मीठे एवम सुरेले भजन जिसकी नैया श्याम भरोसे, डोल भले सकती है, पर डूब नही सकती एवम मेरी नैया ओ कन्हैया, पर कर दे तू बन के खेवैया.....ले ले मेरा हाथ श्याम अपने हाथो में, साथी हमारा कौन बनेगा - तुम न बनोगे तो कौन बनेगा आदि भजनों से श्याम भक्तों मन मोह लिया। इसके बाद कोलकाता से पधारे शुभम एवम रूपम जोड़ी ने धनबाद के श्याम भक्तों पर अपनी अद्भुत छाप छोड़ दी। उनके सुरेले स्वर ने धनबाद के लोगो को बहुत ही झुमाया। एक एक भक्त श्याम रंग में रंगे हुए थे। उनके भजन - गली गली में एलान होना चाहिए। हर मंदिर में श्याम होना चाहिए। ..... लिख ले कोरे कागज में, वो दीनानाथ वही होगा ने लोगो में जबरदस्त उत्साह भर दिया। मानो कि पूरा खाटू धाम दुर्गा मंडप परिसर में अवतरित हो गया हो। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री श्याम भक्त मंडल, हीरापुर के सभी सदस्यो ने मुख्य भूमिका निभाई। मुख्य रूप से धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक ढुल्लू महती, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष रितेश शर्मा, सचिव मनोज खेमका, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, मिठू सरिया, विजय अग्रवाल, संदीप कटेसरिया, प्रदीप बजाज, सन्नी अग्रवाल, आशीष जिंदल, राजेश रिटोलिया, राजेश अग्रवाल, सूरजभान अग्रवाल, रमेश राही, गुड्डू गोयल, विक्की अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सुमित हड़ोडिया, अरुण केजरीवाल, ललित अग्रवाल, दिलीप गोयल, जीतू गोयल, अजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राघव अग्रवाल, संजय सरावगी, विनय रितोलिया आदि लोगों ने उत्सव को सफल बनाया।

