ओबीसी के आरक्षण समाप्त कर नगर निकाय चुनाव कराये जाने के विरोध में आजसू पार्टी का एक दिवसीय धरना।


 नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों की हकमारी के खिलाफ आजसू पार्टी का राज्यव्यापी आंदोलन।

धनबाद।नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों की हकमारी के खिलाफ आजसू पार्टी का राज्यव्यापी आंदोलन जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया।झारखण्ड में होने वाले नगर निकाय चुनाव में ओबीसी  के आरक्षण ख़त्म कर नगर निकाय चुनाव कराये जाने के विरोध में इस राजव्यपी एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।धरना की अध्यक्षता  धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं संचालन जिला प्रवक्ता महेंद्र प्रसाद महतो ने किया।धरना की अगुवाई केन्द्रीय महासचिव सह पूर्वी टुंडी प्रभारी संतोष महतो ने की।धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव प्रमोद चौरसिया,केंद्रीय सचिव राधेश्याम गोस्वामी,वरिष्ठ नेता भास्कर ओझा,रतीलाल महतो,गिरिधारी महतो,हलधर महतो,रामाशंकर तिवारी,रमेश मुनि,गुलाम हसनेन पप्पू,वीरेंद्र निषाद,गीता देवी,रेखा देवी, महबूब आलम,धनंजय महतो,महबूब आलम,संतोष कुशवाहा,वंशराज सिंह,नरेश महतो, अमर पासवान, सुभाष रवानी, दिलीप सिंह, विनोद पासवान, धीरज सिंहा, राकेश गयाली, प्रमोद महतो, संजय महतो, शिवा हाडि, जीतू पासवान, देव नारायण महतो, नरेश मंडल, संतोष पासवान, मनीष तिवारी, मोतीलाल माहतो, आजसू पार्टी जिला मीडिया प्रभारी योगेश महतो के अलावे पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने