कोरोना के बाद अच्छे बाजार के लिए हम उत्साहित- लोदेन छेरिंग
धनबाद। तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन का न्यू स्टेशन ग्राउंड में गर्म कपड़ों का मार्केट अच्छे बाजार के आस में है। कोरोना के कारण 2 साल से बाजार नहीं लगा था। मार्केट के प्रधान लोदेन छेरिंग ने बताया कि विगत 40 वर्षों, 1982 से न्यू स्टेशन ग्राउंड में धनबाद वासियों के सेवा में हर वर्ष अक्टूबर के बाद गर्म कपड़ों का मार्केट लगाते आ रहे हैं लेकिन विगत 2 वर्षों से कोरोना काल में लॉकडाउन और सरकारी निर्देशानुसार मार्केट नहीं लगा। धनबाद में आकर इस बार हम लोग काफी उत्साहित और खुश हैं कि फिर से कपड़ों से विभिन्न वैरायटी से धनबाद वासियों की सेवा कर सकेंगे। अभी मार्केट में ज्यादा भीड़ नहीं उमड़ रही है लोगों को तक मार्केट लगने की जानकारी शायद उतनी अभी नहीं पहुंची है ठंड बढ़ने के साथ हैं हम अच्छे बाजार की आस लगाए हुए हैं।
हेयरवुल वैरायटी के गर्म कपड़ों की विशेष डिमांड
इस वर्ष हेयरवुल वैरायटी के गर्म कपड़ों की विशेष डिमांड है गर्म कपड़ों के मार्केट के स्टॉल्स में लेडीस एवं जेंट्स के लिए खूबसूरत आकर्षक और टिकाऊ जैकेट स्वेटर स्टॉल्स, टोपी, मफलर, रंग बिरंगी लेडीस स्कोफ, बच्चों का जैकेट स्वेटर गरम मुलायम टोपी, खूबसूरत और आकर्षक सिंगल एवं डबल साइज के कंबल, बेबी कंबल बिल्कुल उचित और फिक्स कीमत पर उपलब्ध है।

