दी आर्ट ऑफ लिविंग की चिल्ड्रन एंड टींस की मेधा योगा-1 कार्यशाला बैंकमोड़ के उर्मिला टावर में आज से प्रारंभ। चिल्ड्रन एंड टींस कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह और सोनाली सिंह के नेतृत्व में चार दिवसीय कार्यशाला आज शाम 4 बजे से राजेश टंडन के निवास पर शुरू हुई। इस अवसर पर दी आर्ट ऑफ़ लिविंग की अनूठी लयबद्ध साँस प्रक्रिया - सुदर्शन क्रिया, प्राणायाम, योग और मानवीय मूल्य की ज्ञान प्रतिभागियों ने सीखा। इसमे 13 से 18 वर्ष के डीनोबिली, कार्मेल, डीएवी बनियाडीह, इत्यादि के छात्र- छात्राओ ने भाग लिया। चार दिनों में इन्हे ध्यान, ज्ञान के साथ, कंसंट्रेशन प्राणायाम और स्ट्रेस को दूर करने की विधि सिखाया जायेगा। इसके निरंतर अभ्यास से बच्चे पढ़ाई के साथ जीवन में सफलता की कुंजी प्राप्त कर सकेंगे।
किशोरो के लिए मेधा योगा-1 कार्यशाला बैंक मोड़ में प्रारंभ
byManoj Kumar
•
0
