पर्यावरणविद एके सहाय प्रकृति के प्रति जागरूकता के लिए निकले देश भ्रमण पर

 


धनबाद । पर्यावरणविद और पक्षी वैज्ञानिक एके सहाय प्रकृति और पक्षियों के प्रति युवाओं और छात्रों में जागरूकता लाने के लिए देश भ्रमण कर रहे हैं वह विद्यालयों  और कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों को नेचर और बर्डस से जुड़े कई रोचक जानकारियां साझा कर रहे हैं।  वर्तमान में वे गुजरात में जाकर लोगों को नेचर के प्रति जागरूक करने के काम में लगे हैं इसके बाद दिसंबर में गोवा और चेन्नई जाकर प्रकृति की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे

पक्षियो के संरक्षण के लिए युवाओं को कर रहे हैं जागरूक

युवाओं को पक्षियो के संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए धनबाद बर्डरस का  गठन किया है इसके अलावा इंडिया के टॉप 20 वर्ल्ड फोटोग्राफर मेंबर के साथ इंडियन बर्ड्स फोटोग्राफी सोसाइटी का  भी नींव रखा है जो स्कूल- कॉलेजों में बर्ड्स कंजर्वेशन के प्रति छात्रों को जागरूक करने का काम करती है। 

इनके द्वारा रचित पुस्तकें

ग्रीन टॉपस इन गोवा, गिल्मपस फ्रॉम इंडियास नेचुरल वर्ल्ड, ए पॉकेट गाइड टु बर्ड्स इन इंडिया बर्ड्स इन इंडिया, वाइल्ड लाइफ फॉर यूथ इन इंडिया

Manoj Kumar

Digital Journalist.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने