धनसार में काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का हुआ उद्घाटन
धनबाद। धनसार चौक के पास मंगलवार को काइनेटिक ग्रीन एक्सक्लूसिव शोरूम तिरुपति इंटरप्राइजेज का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर सांसद पीएन सिंह ने कहा ग्रीन रिवॉल्यूशन के मद्देनजर यह काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटी बहुत महत्वपूर्ण है। इससे शहर में वायु प्रदूषण थोड़ी कम होगी। शुभारंभ के मौके पर आए ग्राहकों एवं अतिथियों को काइनेटिक ग्रीन के दो मॉडल जिंक और जूम जो चार कलर रेड, ब्लू, वाइट एंड ब्लैक फीचर्स ने काफी आकर्षित किया। इलेक्ट्रिक से चलने वाली काइनेटिक ग्रीन की स्कूटी काफी खूबसूरत लग रही थी। शोरूम के ऑनर सचिन अग्रवाल ने बताया शुभारंभ के मौके पर 4 स्कूटी की बुकिंग हुई है और लोग इलेक्ट्रिक से चलने के कारण इस स्कूटी के तरफ आकर्षित हो रहे हैं धनतेरस तक इसकी काफी सेल और बुकिंग होगी। उन्होंने बताया ऑनरोड करीब ₹75000 की लागत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी का आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा कैपिटल, और बजाज फाइनेंस द्वारा सुविधाजनक फाइनेंस उपलब्ध है। इनॉग्रल डिस्काउंट ₹1000 दिया गया है। उद्घाटन के मौके पर सचिन अग्रवाल,विकास अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, विजय अग्रवाल समेत स्कूटी के निरीक्षण के लिए ग्राहक और अतिथि उपस्थित थे।
