यादें हुसैन लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।


 यादें हुसैन लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

बोकारो।यादें हुसैन लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के काछो पंचायत के कोरियाबेड़ा मैदान में नवयुवक एकता कमिटी के सौजन्य से किया गया।इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता जानी बाबू के द्वारा किया गया।जबकि कार्यक्रम का संचालन वासिम अंसारी द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आजसू नेता टिकैत महतो,नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी,काछो पंचायत के मुखिया जलेश्वरी देवी,पंचायत समिति काजल कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।प्रतियोगिता का शुरुआत खिलाड़ियों द्वारा सलामी पेश कर किया गया।


कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक झांकियां देखने को मिली।जिसमें तिरंगा फहराना,1932 के खतियान के अलावे हिन्दू, मुस्लिम,सिख और ईसाई की एकता की झलक भी देखने को मिली।इस प्रतियोगिता में सबसे आकर्षक वह दृश्य देखने को मिली।जब खिलाड़ियों द्वारा खेल के दौरान ही राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश की एकता व अखंडता का परिचय दिया। जबकि इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के सदस्य इमामुद्दीन अंसारी, समसुल अंसारी, गणेश तुरी,कमरूल अंसारी, इनामुल हक,अबुल अंसारी, सोनू आलम व अंजुमन के सदस्य आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अहले सुन्नत रजा नूरी कमिटी खेतको उपर टोला, द्वितीय स्थान लसकरे मासूम क्लब धमनिया, तृत्या स्थान स्टार ब्लैक कमांडो हेहल रामगढ़ जिसमे चार टीमो ने हिस्सा लिया। इन टिमो के खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक खेल प्रस्तुत किए गए। जिसे देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता आदि लोगो को ट्राफी और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने