महीनों के आंदोलन के बाद 1932 खतियान लागू करना सरकार की सराहनीय निर्णय - रिजवान क्रांतिकारी।
मोहलीडीह।झारखंड सरकार द्वारा 1932 खतियान लागू किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में मूलवासीयों व आदिवासीयों में खुशी की लहर हैं।सभी सरकार के इस निर्णय से खुश हैं और झारखंड सरकार को शुभकामनाएं व बधाई भी दे रहे हैं।इसी क्रम में मौहलीडीह पंचायत के युवाओं ने रिजवान क्रांतिकारी के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर झारखंड सरकार को बधाई दी एवं खुशी व्यक्त करते हुए युवाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।साथ ही मौलाना अबुल कलाम चौक के समीप पटाखे भी फोड़े।रिजवान क्रांतिकारी ने झारखंड सरकार के इस निर्णय को सराहनीय बताया एवं उन्होंने कहा कि सरकार ने झारखंडियों की भावना को समझा एवं कई महीनों से चल रहे आंदोलन के बाद 1932 का खतियान लागू होना।सभी झारखंडियों की मेहनत का फल हैं।इस दौरान प्रमुख रूप से मोहम्मद शहजाद, मुजाहिद,मोइन,रिजवान,आजाद महतो व अन्य मौजूद थे।
